हल्द्वानी : शैमफोर्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • शैमफोर्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी : शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय की संस्थापक श्रीमती माधवी बिष्ट, चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स द्वारा चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट का प्रर्दशन किया गया। ध्वज के सम्मान में सभी ने राष्ट्रगान गाया। समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देशभक्ति से भरे गीतों, समूहगान, स्किट, नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुतियों ने सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष पाण्डेय ने इस अवसर पर अमर शहीदों को याद करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने आजादी के महत्व को समझने और बच्चों से एक जिम्मेदार व अनुशासित नागरिक बनने की अपील की।

डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट ने सभी को सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी से समाज में बढ़ रही बुराइयों नशा, ड्रग्स इत्यादि से दूर रहने की अपील की जिससे वे एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप देश का भविष्य है और इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/नैनीताल: मूसलाधार बारिश से 21 रास्ते बंद
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में भारी बारिश का ALERT

इससे पूर्व बुधवार को विद्यालय के छात्रों एवं एनसीसी कडेट्स द्वारा जयपुर बीसा क्षेत्र में हर घर तिरंगा हर घर झण्डा रैली निकली गई। कार्यक्रम का संचालन जिया एवं कोमल भट्ट ने किया। इस दौरान चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments