जब मैंने अपने पहाड़ो को देखने का नजरिया बदला

खबर शेयर करें -

कहते हैं कि पहाड़ो में रहकर एक अलग प्रकार की अनुभूति होती है। और पहाड़ में रहने का अपना एक अलग अनुभव होता है ।। पर मैंने कई लोगो को देखा है जो पहाड़ को सही नजरिये से नही देखते हैं और कहते हैं कि पहाड़ो में सुख नही है , बस है तो सिर्फ दुख और साथ ही बेरोजगारी का बोझ ।। और वह लोग चले जाते हैं कही दूर उन अनजान शहरों की ओर रोजगार और सुख की तलाश में पर वो उस वक़्त यह नही सोचते कि जो सुख अपनी जगह पर मिलता है और अपनों के बीच मिलता है वो अनजान शहर और अनजानों के बीच कहाँ मिलेगा और वो खो जाते हैं दूर उन अनजान शहरों में जहाँ उन्हें ढूंढना कठिन हो जाता है ।।और फिर याद करते हैं पहाड़ो की शांति को शहर के उस शोर के बीच जहां उनकी आवाज तक उन्हें सुनाई नही देती।।

CORONA UPDATE- कोरोना के मामलों में टिहरी ने नैनीताल को पछाड़ा


पर एक वक्त पहले मेरा पहाड़ को देखने का नजरिया भी कुछ इन लोगो की ही तरह था कि शहर मुझे अपनाएंगे ,पर जब मैंने शहर की उस शोर और अनजान कहानियों के बारे में पड़ा तो मुझे मेरी उन पुरानी नजरो से अपने पहाड़ो को एक बदले हुए नजरिये से देखने को मिला ।। और जब मैंने अपने पहाड़ो को उस बदले हुए नजरिये से देखा तो मैं देख सकता था सुख की उन अनन्त सीमाओं को जिन्हें नजरअंदाज करना कठिन हो रहा था और शहर जाने के वो मन के भाव मिट रहे थे और मन ही मन मैं मन बना चुका था यही पहाड़ में रहकर अपने पहाड़ के लिए कुछ करने को ।।

उत्तराखंड- यहां 90 लाख टन कूड़े के ढेर में किया गया योगा


पर कई व्यक्ति हैं जो अभी भी नही समझते हैं पहाड़ की महत्ता को और चले जाते हैं दूर उस अनजाने से शहर में पर वो ये क्यों नही सोचते कि पहाड़ो ने उन्हें कितना कुछ दिया है बिना उनसे कुछ मांगे और जब आज पहाड़ को जरूरत है उनके पसीने की बूंदों की और उनकी मेहनत की तो वो मुँह फेर जा रहे हैं उन अनजान से शहरों की ओर जो देता है सिर्फ दुख ही दुख और कभी कभी तो ले लेता है इंसान का रक्त भी ।। तो शहर से बेहतर हमारे पहाड़ हैं जो अनजान को भी अपनाते हैं और लेते हैं सिर्फ मेहनत और देते हैं सदैव व्यक्ति की मेहनत का फल ।। और बस से जाते हैं ह्रदय में ।। पर लोग सोचते हैं कि पहाड़ खो जाते हैं पर सच्च यह है कि हम पहाड़ो में खो जाते हैं।।

विश्व योग दिवस- 14 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस टेंपरेचर में हिमवीरों का योग, साहस को नमन

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments