उत्तराखंड:(Job Alert) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 8,256 पदों पर रिक्तियां

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पदः 8,256 (विभाग के अनुसार रिक्तियां)

■ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, पदः 2,634

नस,

पद : 1,941

पद : 53

पद : 177

खंड कार्यक्रम अधिकारी,

डाटा एंट्री ऑपरेटर,

प्रोग्राम असिस्टेंट,

पद: 146

अकाउंट असिस्टेंट,

पद: 272

■ सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, पद : 565

सामाजिक कार्यकर्ता, पद : 72

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, पद : 44

■ मेडिकल लैब टेक्निशियन, पद : 414

कंपाउंडर आयुर्वेद,

पद: 261

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, पद : 102

■ रिहैबिलिटेशन वर्कर, पद: 633

नर्सिंग प्रशिक्षक, पद : 56

ऑडियोलॉजिस्ट, पद : 42

■ साइकेट्रिक केयर नर्स, पद : 49

फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट, पद : 58

सीनियर काउंसलर, पद: 40

■ बायोमेडिकल इंजीनियर, पद : 35

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पदः 159

नर्सिंग इंचार्ज, पद: 04

■ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पद : 159

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पद : 159

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पद : 159

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: माता-पिता संग स्कूटी पर जा रहे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से पटक कर मार डाला

मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी, पद : 5,142

नर्स ग्रेड-2, पद : 4,466

लैब टेक्निशियन, पद : 321

■ मेडिकल सोशल वर्कर, पद : 60

■ नर्सिंग ट्यूटर, पद: 240

हिन्दुस्तान

आवेदन शुल्क

■ 600 रुपये। राजस्थान के बीसी/ईबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस/एससी / एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये। ।। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है।

■ ऑडियोलॉजिस्ट स्पीच थेरेपिस्ट, पद : 28

  • बॉयो मेडिकल इंजीनियर, पद: 13

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 14

योग्यता : पदानुसार 12वीं पास हो। संबंधित विषय में डिप्लोमा हो। सामुदायिक स्वास्थ्य में बीएससी डिग्री हो। या जनरल नर्सिंग नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो।

एमबीए या मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो। या बीकॉम हो या सीए (इंटर) / कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) हो। या बीकॉम हो या सीए (इंटर)/ कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) हो। या मनोविज्ञान/सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / लोक प्रशासन या ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। बीएससी नर्सिंग की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक-कार की टक्कर मे दो ममेरे भाइयों की मौत !

मानदेय : पदानुसार 10,400-22, 150 रुपये।

आयु सीमा

  • न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

■ अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

■ लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

■ सबसे पहले एसएसओ आईडी बनाएं। इसके लिए वेबसाइट (https://sso.raj asthan.gov.in) पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इससे आईडी और पासवॉर्ड मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1 दिसंबर को इस शिविर मे एक दिन में सभी सरकारी समस्याओं का होगा समाधान!

अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://rssb. rajasthan.gov.in/) पर जाएं। होमपेज पर ‘रिक्रुटमेंट एडवर्टाइजमेंट’ पर क्लिक करें।

■ नए वेब पेज पर NHM and RajMES (Contrac tual Posts) के आगे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

■ नए पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें।

■ नए पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें और आवेदन पत्र भर लें। फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

■ आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें