उत्तराखण्ड के कई शहरों में लॉक डाउन के कारण भयभीत जनता रोजमर्रा के समान और दवाएं लेने टूट पड़ी । भीड़ की बेकाबू स्थिति देखकर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार रात आठ बजे 21 दिन के पूर्ण राष्ट्रीय लॉक डाउन के निर्णय के बाद बुधवार सवेरे आम लोग राशन, सब्जी और दवाएं लेने के लिए उमड़ पड़े । नैनीताल की मल्लिताल और तल्लीताल बाजार में ग्राहक कुछ इस तरह खरीददारी करते दिखे मानों आज ही का मौका है और कल सब कुछ बन्द रहेगा । सब्जी मंंडी मेंं सब्जी खत्म हो गई, Market crowd increased in lock down

राशन की दुकान में लंबी लंबी कतार लग गई । दवाओं की दुकान में लोग ऐसे झपटे मानों फ्री में मिल रही हो । प्रशासन और व्यापारियों के माल की नियमित आपूर्ति होने के लाख ऐलान के बावजूद ग्राहक अपने को रोक नहीं सके । ग्राहकों का कहना है कि उन्हें डर है कि सामान खत्म ना हो जाए । उन्होंने मांग की है कि शाम को एक घण्टे बाजार खुल जाए तो ठीक रहेगा । व्यापारियों का कहना है कि सामान की आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण माल खत्म हो रहा है । ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से उन्हें भी वायरस का खतरा हो गया है । उन्होंने ये भी कहा कि लोग उस सामान को ज्यादा स्टॉक कर रहे हैं जो ज्यादा दिन तक टिक सकता है । व्यापारी नेता ने बताया की माल की नियमित सप्लाई नहीं हो रही थी, लेकिन अब अनुमति के बाद निरंतर सप्लाई के साथ ग्राहकों को सामान मिल सकेगा । Market crowd increased in lock down

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें