उत्तराखंड: (दुखद) यहां स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, आरोपी चालक फरार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • खटीमा: स्कूल बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, आरोपी चालक फरार

खटीमा। खटीमा नगर के उमरुकला गांव में बुधवार दोपहर एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बालक की स्कूल बस के टायर के नीचे आकर मौत हो गई। घटना के समय बालक अपनी मां के साथ बड़े भाई को स्कूल से लेने के लिए बस के पीछे जा रहा था। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

उमरुकला, बिचई निवासी बबीता मेहता अपने घर के गेट के सामने करीब पौने दो बजे अपने बड़े बेटे मानिक के स्कूल बस से लौटने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसकी छोटी पुत्र तेजस भी उसके पीछे-पीछे आ गया, जिसे बबीता को पता नहीं चला। जैसे ही महिला बड़े बेटे मानिक को लेकर घर की ओर जाने लगी, तेजस अचानक स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया।

इस अफरातफरी में बच्चे को तुरंत परिजन उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेजस के पिता हरियाणा के गुरुग्राम में काम करते हैं और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद परिवार के सदस्य, खासकर मां बबीता और दादा होशियार सिंह मेहता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से घटना की तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) आंगनबाड़ी भर्ती में आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments