टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव गंगी में देर रात अतिवृष्टि होने से गदेरे के मलबे से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें मलबे की चपेट में आने से करीब 20 मवेशी दब गए, साथ ही 4 घराट, पुलिया, पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य अंजाम दिया। गंगी में में संचार व्यवस्था ना होने कारण प्रशासन को ग्रामीण सही समय पर सूचना नहीं दे पाए। प्रशासन देर से मौके पर पहुंचा।
काशीपुर- प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कम्प

दूसरी तरफ गंगी जाने वाली सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण दिक्कतें सामने आई हैं। जिले में 2 एनएच 1 स्टेट हाईवे और 5 ग्रामीण मार्ग बारिश के कारण बंद पड़े हैं। हालांकि प्रशासन ने बंद पड़े हुए सड़क मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि गंगी गांव में अतिवृष्टि का आकलन करने और राहत बचाव कार्य करने के लिए घनसाली एसडीएम के साथ टीम भेजी गई है। साथ ही बंद पड़े हुए सड़क मार्गों को शाम तक खोलने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड- इस जिले में पिछले 24 घंटे में 112 नए मामले, टेंशन में लोग

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- यहां बरसात ने मचाई भारी तबाही, दर्जनों मवेशी दबे, घराट, पुलिया, पेयजल लाइनें भी ध्वस्त”
Comments are closed.
Humara ya ek toppo le ne jhadanmyo.