लालकुआं- प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर लालकुआं आ रही स्पेशल रेलगाड़ी के आगमन से पूर्व तैयारियों को जांचने पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने टेंट व्यवस्था दुरुस्त करने और बेरीगेटिंग को और भव्य रूप देने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन, रेलवे, लोक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले प्रवासियों को सघन जांच के बाद कुमाऊं भर को भेजने की विस्तृत तैयारियों की समीक्षा की।
विदित रहे कि सत्रह सौ यात्रियों को लेकर 24 बोगियों वाली स्पेशल रेलगाड़ी को लालकुआं रेलवे स्टेशन में रोककर यहां सभी यात्रियों को उतारने के बाद कुमाऊं के विभिन्न जनपदों स्थित उनके पैतृक निवास को भेजने की व्यापक तैयारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। शुक्रवार की दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के नेतृत्व में तमाम विभागों के अधिकारियों ने लगभग एक घंटा तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ने बताया कि अहमदाबाद से सत्रह सौ प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर 24 बोगियों वाली भारी-भरकम स्पेशल रेलगाड़ी लालकुआं रेलवे स्टेशन में एक-दो दिन में पहुंचेगी।
CORONA UPDATE- इस जिले में एक और कोरोनावायरस संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 79
जहां रेलगाड़ी में सवार लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी, उसके बाद उन्हें भोजन आदि देकर कुमाऊं के विभिन्न स्थानों स्थित उनके पैतृक घरों को रवाना किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में पर्याप्त निकासी द्वार बनाए जा रहे हैं। जहां से अलग अलग शिविरों में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों के प्रवासियो को एकत्र कर उनकी जांच आदि होगी। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए उक्त लोगों को परिवहन निगम की लगभग 60 बसों में बिठाकर उनके घरों को रवाना किया जाएगा।
CORONA UPDATE- प्रवासियों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग के चिंता, 6 दिन में 15 प्रवासी पॉजिटिव

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
7 thoughts on “उत्तराखंड- इस स्टेशन पर तैयारियां पूरी जल्द 17 सौ प्रवासियों को लेकर आएगी स्पेशल ट्रेन”
Comments are closed.
Sir Mumbai se train chalu hone wali hai kya kuch khabar hai kya apkse pas
Sir Mumbai se train chalu hone wali hai kya kuch khabar hai kya aapke pas
Apne gaon ke Uttarakhand Le Jana hai
Mumbai se kb hai train Haldwani k liye …?
jald
jald sarkar relwe se baat kar rhi hai
Mumbai to dehradun train / flight kab tak?