उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित ब्रिटिशकालीन कलेक्ट्रेट की खाली जगह में तारबाड़ कर बैडमेंटन कोर्ट बनाने के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
नैनीताल के हैरिटेज कलेक्ट्रेट भवन के आगे की खुली जगह को चारों तरफ से जाली की दीवार बनाकर बन्द करने के खिलाफ जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोला है । सांसद और विधायक को दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर को अपव्ययता करते हुए चारों तरफ से बन्द बैडमिंटन कोर्ट बना दिया है । उन्होंने लिखा है कि ये जगह अधिवक्ताओं, वादकारियों और दस्तावेज नवीशों के लिए अपर्याप्त थी, अब यहां अनावश्यक जालीदार बैडमिंटन कोर्ट बनने से जगह का और भी अभाव हो गया है ।

यहाँ परगनाधिकारी, उपभोगता फोरम कोर्ट आदि में जाने का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है जिससे अधिवक्ताओं को समस्या हो रही है । उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी ने। कोर्ट बनने से पहले उनसे मिले बार एसोसिएशन के डेलिगेशन से कहा था कि ये बैडमिंटन कोर्ट खुला रहेगा और यहां कार्यालय समय के बाद ही खेल शुरू होगा । अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में ये भी लिखा है कि जिलाधिकारी के आदेशों पर ही लॉक डाउन के दौरान कलेक्ट्रेट में तेजी से जाली बन्द बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हो गया जो बहुत ही गलत है ।
उत्तराखंड- (बड़ी खबर) लॉकडाउन में यहां एक करोड़ 40 लाख की की पकड़ी गई रकम

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें