- स्कूटी समेत खाई में गिरे देहरादून से मसूरी घूमने आए छात्र, एक की मौत।
मसूरी (देहरादून)- मसूरी में आज एक स्कूटी क्लाउड एंड से आगे भदराज मंदिर रोड पर खाई में गिर गई है, जिस पर दो छात्र सवार थे, जिनमे से एक की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर थाना मसूरी और फायर सर्विस से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा जा र राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों घायल युवकों शहवाज (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र नसीबुद्दीन व शिफॉन (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र सत्तार निवासीगण ग्राम भुड्डी नयागांव, थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून, जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में क्रमशः B.B.A व LAW की पढ़ाई कर रहे है, को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से civil Hospital भिजवाया गया, जिनमे से एक घायल शिफॉन की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते के मौत हो गयी।
घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि दोनों छात्र स्कूटी से देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आये थे और भदराज मंदिर रोड की ओर जाते समय उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर उसे अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है, घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें