राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता

उत्तराखंड- इस दिन से शुरु होगा प्रदेश में साहसिक खेलों का फेस्टिवल, CM करेंगे ये बड़ी घोषणा

खबर शेयर करें -

साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निर्देश पर सतपुली के विलखेत क्षेत्र में तीन दिवसीय 19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पौड़ी में प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में होने वाले मेगा एडवेंचर फेस्टिवल की भी घोषणा करेंगे।

प्रतियोगिता में भाग यहां करायें पंजीकरण

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से फेस्टिवल का आयोजन करवाया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न पायलटों की ओर से एयरो शो का प्रदर्शन करने के साथ ही राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, लैंसडौन से लेकर पौड़ी तक एमटीबी बाइसाइकिल रैली व बीएसएफ की टीम की ओर से क्याकिंग के हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। 20 और 21 नवंबर को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) इस अधिकारी को तत्काल हटाया गया

यह भी पढ़ें👉 भैयादूज पर बनाये जाते हैं च्यूड़े, ऐसे पूजे जाते हैं भाई, पढ़िए पहाड़ की परंपरा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - गज़ब का अफसर, बेटी की शादी कार्ड में छपवा दी सरकारी स्वरोजगार योजनायें, कार्ड जमकर हो रहा वायरल

22 नवंबर को प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर पुरस्कार वितरण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी की नयार वैली में साहसिक खेलों के सभी मॉड्यूल प्रतियोगिता होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/GztZEKnqUPDX87oS7 पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- (अच्छी खबर) इस डिग्री कॉलेज को मिली एनसीसी की मंजूरी

देश भर के पायलट दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - वोट देने जाएंगे तो याद रहें, ये दस्तावेज


राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश भर के पायलट हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। अब तक इस प्रतियोगिता के लिए देश भर से 70 से अधिक पायलट पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं, एमटीबी बाइसाइकिल रैली के लिए 30 प्रतियोगियों ने पंजीकरण करा दिया है, जिसमें नेपाल और हिमाचल प्रदेश के राइडर्स से भी आ रहे हैं। ट्रेल रनिंग के लिए 25 प्रतियोगी पंजीकरण करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें👉 केदारनाथ- बाबा केदार के धाम पहुंचे UP CM योगी आदित्यनाथ, बोले इतने साल बाद हुए दर्शन

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments