विधायक मदन का आचरण पूरे द्वाराहाट का अपमान : शाही

द्वाराहाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे युवा नेता अनिल सिंह शाही ने देहरादून विधानसभा में आहूत बजट सत्र के दौरान विधायक मदन सिंह बिष्ट के अमर्यादित आचरण की घोर निंदा की है ।लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के भीतर प्रयोग किए गए बिष्ट के शब्दों की भर्त्सना करते हुए शाही ने इसको संपूर्ण द्वाराहाट के लोगों का अपमान बताया है ।
पिछले चुनाव में मात्र कुछ वोटों से हारे अनिल शाही ने कहा कि पूर्व में भी विधायक बिष्ट शराब के नशे में देर रात्री द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य के परिवार के साथ भी अभद्र व्यवहार कर चुके हैं । शाही ने मदन बिष्ट को चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक अपने व्यवहार में परिवर्तन लाये और छोटी हरकतों से बाज आये वरना भाजपा उनके ख़िलाफ़ सड़क पर आंदोलन की शुरुवात करेगी । शाही ने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से भी मदन बिष्ट के ख़िलाफ़ शक्त करवाई करने की माँग की है ।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें