- शहीद आदर्श को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
कीर्तिनगर (टिहरी)- जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देवप्रयाग विधानसभा कीर्तिनगर थाती डागर गांव के राइफलमैन आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा तो शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा इस दौरान हर किसी की आंखे नम थी और इन्ही नम आंखों से हर किसी ने शहीद को अंतिम विदाई दी, और सैन्य सम्मान के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देकर गांव के पैतृक घाट मलेथा में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया इस वक्त हर कोई नम आंखों से शहीद के अंतिम दर्शन कर रहा था वहीं शहीद का परिवार एक और दुख के कारण फिर से बिलख पड़ा अभी दो माह पूर्व ही आदर्श के ताऊ का बेटा मेजर प्रणव नेगी भी सेना में शहीद हुआ था परिवार के आंसू अभी थमे भी नही थे की परिवार में एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा और इस बार शहीद आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर भारतीय तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा, शहीद आदर्श के देश सुरक्षा में शहीद होने पर शहीद की के परिवार ने सरकार से मांग की है की आतंकवाद का जड़ से खात्मा किया जाए जिसके लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक सरकार को चलानी चाहिए,
आदर्श नेगी ने साल 2018 में गढ़वाल राइफल ज्वाइनिंग की और 6 साल तक वे देश की सुरक्षा करते रहे, शहीद की शहादत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, शहीद की मां अपनी सुध खो चुकी है और पिता की आंखे अपने बेटे को खोने से नम हैं, शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी अपने पीछे अपने पिता दलबीर सिंह नेगी माता सहित एक भाई और एक बड़ी बहन को देश सुरक्षा में अलविदा कह गए उनकी इंटर तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई और फिर 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए, शहीद की शहादत पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपनी संवेदना प्रकट की और शहीद को भावुक मन से श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने मांग की सरकार पाकिस्तान की कायराना हरकत पर उसे मुंह तोड़ जवाब दे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें