Kothdwar News-कोटद्वार में भारी बारिश नें तबाही मचा दी हैँ. भारी बारिश कें कारण कोटद्वार में जगह जगह सें नुकसान की खबरें सामने आ रहीं हैँ. भारी बारिश कें कारण खोह नदी पर बने मोटर पुल का एक हिस्सा बह गया हैँ. रतनपुर, लालपानी और सनेह इलाके को जोड़ने वाले खोह नदी पर बने इस पुल की अप्रोच को बुरी तरह नुकसान पहुंचा हैँ, जिसके बाद इस पर आवाजाही बंद कर दी गई हैँ. उधर दूसरी ओर भारतीय सेना कें कौड़िया स्थित कैम्प में पनियाली गदेरे का मलबा घुसने सें काफ़ी नुकसान हुआ हैँ, इतना ही नहीं मालन नदी का पुल ध्वस्त होंने कें बाद भाबर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बनाएं गए वैकल्पिक पुल के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें