- बजरी से भरे डम्पर ने एक बाइक सवार को कुचला,बाइक सवार की मौके पर ही मौत।
रुड़की- हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डम्पर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्साए गरामीनों ने जाम लगा दिया, मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश देख कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है, फिलहाल पुलिस के अधिकारी गरामीनों को समझाने में लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल सोमवार के दिन बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंजारावाला गांव स्थित स्टोन क्रशर से एक बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुबास गांव से होकर जा रहा था, इस दौरान डंपर ने बाइक पर सवार (27 वर्षीय परीक्षित) निवासी मानुबास को कुचल दिया, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया गया है कि हादसा होने के बाद वाहन चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, उधर हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया, सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, इसके बाद आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को बुलाया गया, फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझने में लगी हुई है, अभी तक ग्रामीणों ने पुलिस को शव नही उठाने दिया है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें