देहरादून। राजधानी में कार में एक पुरुष और महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार का इग्निशन और एसी चालू था। ऐसे में पुलिस ने इसे दम घुटने से मौत माना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों के फेफड़ों में कार्बन मोनो ऑक्साइड जमी हुई थी। हालांकि, आगामी परीक्षण के लिए दोनों के ब्लड सैंपल ले लिए हैं। इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सहस्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाले मार्ग पर एक कार खड़ी है। इसमें एक महिला व एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े हैं। मौके पर एसओ राजपुर पीडी भट्ट पहुंचे तो देखा कि कार चालू थी और एसी चल रहा था। दोनों की पहचान राजेश साहू (50) और महेश्वरी (45) निवासी कांठ बंगला के रूप में हुई। राजेश साहू टैक्सी चलाते थे। महेश्वरी के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। अक्सर दोनों साथ रहते थे। आसपास के लोगों और परिजनों ने उनके शराब के आदी होने की भी बातकही है।
शुरुआती जांच में कार के अंदर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और न ही उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान थे। प्रथमदृष्टया माना जा रहा था कि दोनों की मौत एसी की गैस और तापमान के प्रभाव से दम घुटने के कारण हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की और जरूरी सैंपल आदि इकट्ठा किए। उधर, सोमवार की शाम ही दोनों की पोस्टमार्टम की औपचारिक रिपोर्ट मिल गई। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में कहा है कि दोनों के फेफड़ों में कॉर्बन मोनोऑक्साइड जमी हुई थी। ऐसा तभी होता है जब कार का ब्लोअर लंबे समय तक चालू रहा हो। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें