- किच्छा में बदमाशों के हौसले बुलंद स्कार्पियो कार के शीशे तोड़े।
किच्छा (उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की उन्हें अब जिले की कानून व्यवस्था का भी डर नहीं रहा। किच्छा में दिनदहाड़े कार को आगे व पीछे से रोककर दस से पंद्रह लोगों ने लाठी डंडों से प्रहार कर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसका लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला किच्छा के दरऊ रोड़ का है जहां पीड़ित किच्छा से अपने घर वापस जा रहा था कि दस से पंद्रह बदमाशों ने लाठी डंडों से लैस थे स्कॉर्पियो के आगे कार लगा कर बदमाशों की तरह शीशे तोड़ने शुरु कर दिए। पीड़ित उत्तरप्रदेश के बहेड़ी निवासी नफीस अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है क्षेत्र में किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें