अल्मोड़ा। सोवन सिंह जीना परिसर में सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एक छात्र मोबाइल पर चैट जीपीटी से नकल करते धरा गया। इसके साथ ही परिसर के आंतरिक उड़नदस्तों ने दो छात्राओं सहित तीन विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा।
बुधवार को परिसर में दो पालियों में बीए, बीएससी, बीकॉम पहले, पांचवें, एमससी पहले सेमेस्टर के परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए परिसर में गठित आंतरिक उड़नदस्तों की ओर से लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए इन छह छात्र- छात्राओं पर अनुचित साधन जांच समिति ही निर्णय लेगी। प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।
हिंदी साहित्य, वानिकी, सांख्यिकी आदि की परीक्षाएं हुई। पहली पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया।
वहीं, बीसीए प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंचा था और एआई टूल चैट जीपीटी के जरिये सवालों के उत्तर लिख रहा था। दूसरी पाली में उड़नदस्ते ने बीए क्षे पांचवें सेमेस्टर की एक छात्रा और अ एमएसी प्रथम सेमेस्टर के दो छात्रों को नकल करते पकड़ा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें