हल्द्वानी : उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के ज्ञापन के आधार पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिए गए जांच आदेश के तहत, आज उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा तहसील हल्द्वानी में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, वन विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ बैठक की।
इसके बाद उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के पदाधिकारीयों के एक शिष्ट मंडल ने उप जिलाधिकारी महोदय राहुल शाह जी से मुलाकात कर मांग की कि जब तक पेपर मिल के द्वारा लिखित समझौते के अनुरूप कार्य नहीं कर लिया जाता तब तक मिल एवं आईटीसी के बीच चल रहे व्यावसायिक अनुबंध को रद्द कर दिया जाए ।
इस पर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही मिल प्रबंधन व संबंधितों के साथ वार्ता करवा कर समस्या का समुचित समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि उक्त जहरीले हो चुके नाले के पानी के कारण जहां भूगर्भीय जल प्रदूषित हो चुका है वहीं नाले में पल बढ़ रहे खतरनाक मगरमच्छों के कारण कभी भी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता है ,उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन/मिल मालिकों द्वारा इतने वर्षों तक जहां क्षेत्रीय जनता को धीमा जहर देकर मारने की साजिश को अंजाम दिया जाता रहा वही अब अचानक अपनी मिल को बेचकर भागने की फिराक में बैठे मिल मालिकों/ प्रबंधकों को सबक सिखाना जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी उद्योगपति देवभूमि रूपी इस उत्तराखंड की जनता के साथ छल करने का प्रयास न कर सके।
मिल के जहरीले प्रदूषण के कारण लाल कुआं बिंदु खता क्षेत्र की जनता तमाम जानलेवा बीमारियों की शिकार हो चुकी है जिसमें दमा ,खसरा ,खुजली, सांस की बीमारी, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियां हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र अति शीघ्र मिल प्रबंधन पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन न्यायालय का दरवाजा खटखटाना से भी पीछे नहीं रहेगा । इस दौरान शिष्ट मंडल मैं जिलाध्यक्ष नयाल, भगवत सिंह दानू, हरीश, एड भगवान सिंह माझेला, रमेश, संजय कुमार आदि मौजूद थे
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें