UKPSC RECRUITMENT- इन पदों पर निकली भर्ती, आयोग ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,मौका हाथ से न जाए

खबर शेयर करें -

देहरादून- शिक्षा विभाग में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुलपति की नियुक्तियां निकली है ।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव के 15 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक कुलसचिव के 13 और संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत दो पदों पर यह भर्ती निकाली गई है।आवेदक आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि आवेदक 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी, अंग्रेेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की आयु एक जुलाई को 30 से 45 वर्ष होनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, मची चीख पुकार

जाने आवेदन की प्रक्रिया

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 176.55 रुपये है जबकि एससी-एसटी के लिए 86.55 रुपये है। भर्ती के लिए 150 अंकों की दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद 800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बधाई) पहाड़ के शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन

सभी पदों के लिए 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक का किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी, अंग्रेेजी में पत्र लेखन और लेखा नियमों का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की आयु एक जुलाई को 30 से 45 वर्ष होनी जरूरी है।आवेदक आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का आया टाइम टेबल

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग में पिछले काफी सालों से इन पदों के लिए भर्तियां नहीं हुई थी जहां सहायक कुलसचिव की कमियों को देखते हुए सरकार ने लोक सेवा आयोग से भर्तियां मांगा है. बताया जा रहा कि भक्त या पूरी हो जाने से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव की पदों की कमी पूरी हो सकेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments