उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी से मिले मुखानी–कुसुमखेड़ा के व्यापारी, टैक्स वसूली पर रखी समस्या

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ग्रामीण इकाई मुखानी–कुसुमखेड़ा के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक माननीय बंशीधर भगत के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी नगर निगम में हाल ही में सम्मिलित किए गए नए वार्डों में टैक्स वसूली से उत्पन्न गंभीर समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।

व्यापारियों ने बताया कि जब इन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया था, तब राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से यह घोषणा की गई थी कि इन नए वार्डों में 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का भवन कर अथवा अन्य टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसके बावजूद मात्र 7 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर ही नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर टैक्स वसूली का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि कई छोटे व्यापारियों से टैक्स की वसूली भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा: किच्छा चीनी मिल की पेराई आगामी 24 और 25 दिसंबर को बंद रहेगी

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि प्रारंभिक घोषणा के विपरीत बाद में नगर निगम द्वारा आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अलग-अलग श्रेणियों में दर्शाते हुए टैक्स वसूली के नोटिस जारी किए गए, जिसे व्यापारियों ने अव्यावहारिक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने एक स्वर में मांग की कि सरकार अपने पूर्व वादे के अनुसार 10 वर्षों की अवधि पूर्ण होने तक टैक्स वसूली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद व्यापारी स्वयं निगम टैक्स जमा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: रेलवे के किराए को लेकर बड़ी UPDATE

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस विषय में शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा तथा टैक्स वसूली की कार्रवाई को वापस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 22 से 26 दिसंबर 2025 तक भव्य विंटर कार्निवाल, होंगे ये कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के इस आश्वासन पर प्रतिनिधिमंडल ने उनका आभार व्यक्त किया। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री से मिलवाने तथा उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से शासन के समक्ष रखने के लिए स्थानीय विधायक माननीय बंशीधर भगत के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में एन.के. पंत, एडवोकेट वी.के. शर्मा, हरीश मठपाल एवं हरीश कपिल उपस्थित रहे।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें