कोरोनावायरस कोविड-19 के महामारी के बीच बड़े पैमाने पर प्रवासी लोग उत्तराखंड लौटने लगे हैं ऐसे में पहली बार राज्य से पलायन कर चुके लोग इतनी बड़ी संख्या में एक साथ वापस राज्य में पहुंच रहे हैं लिहाजा सरकार के पास इससे बेहतर मौका पलायन को रोकने का नहीं हो सकता क्योंकि देश के विभिन्न राज्यों में नौकरी या रोजगार के अभाव में अपने पहाड़ का घर छोड़ कर गए युवा अब पहाड़ वापस अपने गांव के घर दहलीज में कदम रख रहे हैं लिहाजा सरकार उनको अब यही रोककर रोजगार या स्वरोजगार देने के लिए योजना तैयार कर रही है।


उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए उत्तराखंड राज्य कैबिनेट ने 7 मई बृहस्पतिवार को एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मंजूरी मिली है यह योजना प्रदेश में लौटे प्रवासियों के लिए है। इस योजना के तहत अपने गांव लौटे प्रवासी अपने अनुभव के आधार पर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के साथ छोटे व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं जिसके लिए सरकार इनको 15 से 25% तक सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।
उत्तराखंड – शराब के नए रेट, किस ब्रांड पर कितने बढे रेट देखिये.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में दुकानें खोलने से लेकर मुर्गी पालन पशुपालन डेयरी तथा अन्य मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में लघु उद्योग लगाने पर विशेष सब्सिडी देते हुए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जाएगी 25 लाख रुपए तक मैन्युफैक्चरिंग और 10 लाख रुपए तक सर्विस सेक्टर के उद्योग लगाए जाने को मंजूरी मिली है।
UTTARAKHAND- कैबिनेट का फैसला, अपने वाहनों से राज्य लौट सकेंगे फंसे हुए लोग..

इस लॉक डाउन के दौरान गांव लौटा कोई भी प्रवासी कृषि पशुपालन डेयरी फूड प्रोसेसिंग या किसी तरह की दुकान खोलकर रोजगार करना चाहता है तो सरकार उसको 15 से 25% तक की सब्सिडी रेट में उपलब्ध कराएगी इसके अलावा पहाड़ों के लिए 25% और मैदानी क्षेत्र में कारोबार के करने के लिए 15% की सब्सिडी होगी।
“थल की बजारा” के गायक ‘बीके सामंत’ का नया गीत “बिंदुली” हुआ लॉन्च.. सुनिए और आनंद लीजिए..

फिलहाल राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 15 करोड़ के बजट की व्यवस्था कर दी है जिससे प्रवासियों को तत्काल योजना का लाभ मिल सकेगा योजना में सभी तरह के कारोबार और उद्योग को लाने की अनुमति दी गई है।

उत्तराखंड- कभी ‘घराट’ (GHARAT) के इर्द गिर्द ही घूमती थी पहाड़ की जिंदगी, आज अस्तित्व ही खतरे में…

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
4 thoughts on “सरकार की इस योजना से लौट सकती है पहाड़ों में रौनक, प्रवासियों के लिए क्या है सरकार की यह योजना जानिए…..”
Comments are closed.
[email protected]
हमको भी चाहिए रोजगार
हमको भी चाइए रोजगार
सरकार को चाहिए की देश के भीतर जितने भी प्रवासी है उनको उनके घर पहचाना चाहये, जिनको आप रेडजोन है कहकर वहीं छोड़ दे रहे है उससे तो जो ठीक भी है वही फंस जाएंगे।जैसे मुम्बई के एन एस सी आई क्लब में कोरोना सेंटर बनाया गया है इसलिए वो रेडजोन में है पर जो हम लोग क्लब के आस पास उत्तराखंड या अन्य प्रवासी है इसमें उनको क्यों छोड़ा जा रहा है वही, उनका चेकअप कीजिये और उनके घर भेजिए, पहले यही से लोगों को निकालिये ताकि ये और किसी में ना फैले, देश के बाहर से आप लोगों को लेकर आ रहे है जो देश मे है उनकी क्या गलती है इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए, क्या हमको घर जाने का अधिकार नही। मेरा भारत/महाराष्ट्र/ उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि हमे जल्दी यहां से बाहर निकालिये अगर हम पॉजिटिव हैं तो हॉस्पिटल ओर निगेटिव है तो उत्तराखंड ले जाईये। वी पी नगर लोटस वरली मुम्बई 18. 8291408686 मेरा नंबर हैं