DM

कुमाऊं- आने लगे प्रवासी, हल्द्वानी में मेडिकल चेकअप के बाद पहाड़ो को भेजी गई पहली बस..ये की गई है ब्यवस्था….

खबर शेयर करें -

देश के विभिन्न प्रान्तों से कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के प्रवासियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है ऐसे बाहर के प्रान्तों से आने वाले लोगों को स्टेटिंग एरिया अन्र्राष्ट्रीय स्पोर्टस स्टेडियम गौलापार मे लाया जा रहा है जहां पर उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्राथमिक स्कैनिंग के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है, का सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कुमाऊं- (बड़ी खबर)कमिश्नर नीरज खैरवाल ने जारी किया आदेश, इस तरह की रहेगी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था…

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने तैनात जोनल सैक्टर मजिस्टेटों को निर्देश दिये कि लाकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों कोे भोजन,पेयजल, शौचालय आदि के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई जांए। उन्होने कहा कि व्यवस्थाआंे मे लगाये गये सभी लाइन डिपार्टमैन्ट के अधिकारी स्टेजिंग एरिया स्टेडियम गौलापार में अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे।

उन्होने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को निर्देश दिये कि स्टेजिंग एरिया स्टेडियम में प्रत्येक जनपद से आने वाले लोगों हेतु जनपदवार अलग-अलग जांच आदि की व्यवस्थायें कराया जाना सुनिश्चित करेें, साथ ही स्टेजिंग एरिया मे नगर निगम के माध्यम से नियमित सफाई एवं सेनिटाइजेशन किया जाए इसके साथ ही जल संस्थान पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त स्वास्थ टीमंे लगाते हुये आंगन्तुक यात्रियों का अनिवार्य थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होेने कहा कि यात्रियों के मध्य सोशल डिस्टेंिसंग प्रोटोकाल का अनुपालन के साथ ही यदि किसी यात्री के पास मास्क नही है तो उन्हे स्वास्थ्य परीक्षण काउन्टर से मास्क भी उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फौज में जाना चाहता था करन, डिप्रेशन ने ले ली जान 

उत्तराखंड- सरकार को सोशल मीडिया में जमकर कोस रहे हैं प्रवासी और उत्तराखंड वासी……


निरीक्षण के दौरान जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी/स्टेजिंग एरिया चीफ विनीत कुमार ने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा के 62 यात्री स्टेजिंग एरिया मे बसों द्वारा प्रातः पहुचें जिनकी स्कैनिंग के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उसके उपरान्त उनको अल्प आहार कराने के बाद परिवहन निगम की बसों द्वारा गन्तव्य को भेजा गया। उन्होने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश से जनपद नैनीताल के 121, अल्मोडा के 746, पिथौरागढ के 120 व बागेश्वर के 176 यात्री आनेवाले है, जिनकी स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गन्तव्य को भेजा जायेगा। यात्रियों को भेजने हेतु परिवहन निगम की 90 बसों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल बनाए गए प्रदेश महामंत्री

इतनी लंबी लाइन. आगे बढ़ा तब जाकर समझ आया, ओह्हो! ये तो इकोनॉमी वॉरियर्स हैं.(व्यंग)..

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

2 thoughts on “कुमाऊं- आने लगे प्रवासी, हल्द्वानी में मेडिकल चेकअप के बाद पहाड़ो को भेजी गई पहली बस..ये की गई है ब्यवस्था….

  1. Sir student ko apne gahr jane k liye haldwani mai pas banne mai bhut dikkat aa ri hai 2 din line mai laga lekin 1 baje tak no. Hi nhi aaya
    Khali hath waps aana pada
    Sir kuz is bare mai v aawaj utaiyee

  2. आप ऑनलाइन पास के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं

Comments are closed.