प्रदेश में कोरोनावायरस (corona virus) के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तरह से लॉक डाउन (Lock down) के अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन इस दौरान प्राइवेट स्कूलों की इस हरकत से शिक्षा विभाग बेहद नाराज है क्योंकि निजी स्कूलों के इस कदम से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए नियम कानून के उल्लंघन की प्रबल संभावनाएं बन गई है।
उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा लॉक डाउन, 14 अप्रैल से इन कार्यों में मिलेगी छूट.


दरअसल निजी स्कूल लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन कक्षा चला कर बच्चों को लगातार होमवर्क दे रहे हैं जिस पर नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) कमलेश कुमार गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और जिले के खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी किया है मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पत्र में लिखकर कहा है कि निजी स्कूल जिस तरह बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क दे रहे हैं उस वजह से बच्चों को किताबें खरीदने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है ऐसे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए नियम कानून के उल्लंघन होने की प्रबल संभावनाएं हैं लिहाजा संबंधित क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी निजी स्कूल के इस मामलों पर खुद ही व्यवस्था सुनिश्चित करें और इस तरह के कार्यो पर निगरानी रख नियम कानून का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “हल्द्वानी-Lockdown के बीच प्राइवेट स्कूलों की इस हरकत से नाराज हुआ शिक्षा विभाग…”
Comments are closed.
Education vibhag ko private school ke har ek baat se parashani hai.online padhana bhi nahi hai .fees bhi nahi lani hai . Teachers ko salary bhi deni hai …paas bhi karana hai.ara bhai iteni parashani hai to prabhite sector ko band karo.
Lockdown mai kuch limited shop he khulanga.bhir bhi bolata hai log books ke liya lockdown ka ullanghan karanga. inka paas dimag hai ya ye pharjai hai 😂😂
मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद