हल्द्वानी-(School News) के वी एम स्कूल लामाचौड़ में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

खबर शेयर करें -
  • नई 5-G बाल सम्पदा का अनुपम नजारा लामाचौड़ स्थित के. वी. एम पब्लिक स्कूल

हल्द्वानी- आज को विद्यालय की वार्षिक प्रदर्शनी दिनांक अंकुरम पार्ट-2 में कुमाउनी छटा का अनुपम नजारा देखने को मिला, जहाँ एक ओर विद्यालय के बच्चों ने अभिभाव‌कों एवं सभी आगन्तुकों से अपने प्यार भरे अंदाज में हैलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करेन, प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने, पेपर बैग का इस्तेमाल करने, बिजली और पानी का किफायत से इस्तेमाल करने की अपील की, वहीं दूसरी ओर शिक्षक चंदन लाल एवं शिक्षिका गार्गी उप्रेती के निर्देशन में, अति सुन्दर भव्य केदारनाथ धाम के मॉडल के समक्ष कुमाऊ राज्य का, यहाँ की संस्कृति बना विभिन्न कुमाऊंनी गीतों ( उत्तराखण्डी मेरी मातृ भूमि नन्दादेवी आदि) की धुन में थिरकते बच्चों ने सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) DM हुई सख्त, अतिक्रमण हटाने के निर्देश


मुख्य अतिथि प्रो. डा. प्रथा पंत विभागाध्यक्ष, हिन्दी एम. वी. पी. कालेज एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा विष्ट, निवर्तमान डायरेक्टर सोशियल वैलफेयर यू०पी तथा यू.के वर्तमान वाइस चेयरपरसन जन शिक्षण संस्थान, मैनेजर श्री मंजुल भण्डारी, श्रीमती कमलेश भण्डारी जी ने रिबन काटकर एवं दीव प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रकला अमोला जी ने बताया कि डाइवर्स co-curricular एक्टिविटीज एवं एक्सीलेंस इज एकैडमिक्स दोनों को साथ लेकर विद्यालय, संस्कारयुक्त परन्तु हाई अचीवर्स बच्चे समाज को देने के लिए कटिबद्ध है और रहेगा, उन्होंने प्रदेशनी में प्रतिभाग करने वालोँ सभी बच्चों के उत्साह एवं प्रयासों की सराहना की, उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों श्री आर सी. गुर्शनी (एकेडेमिक डायरेक्टर के.वी. एम, डा. प्रवीण पंत प्रधानाचार्य के. वी. एम हीरानगर, श्रीमती नीता पंत प्रधानाचार्या के वी. एम किड्स जोन हीरानगर, डा. गुंजन जोशी, मीडिया से आये आगन्तुको एवं अभिभावकों को बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह

इसी दौरान समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे,प्रदर्शनी में विज्ञान एवं गणित के साथ- साथ सामाजिक विज्ञान, हिन्दी अंग्रेजी के विभिन्न विदुओं को दूते हुए कई आर्कषक माडल प्रस्तुत किए गये,रक्त संचरण प्रक्रिया, भूकम्प सूचक यंत्र, कठपुतली कला, न्याय प्रक्रिया, आंकडा प्रणाली, फन एक्टिविटिन सहित कई अन्य सराहनीय रहे
समारोह में श्री कैलाश भगत, श्री गोपाल जी JSS, श्री अनिल जोशी जी, श्री प्रवीन रौतेला आदि गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अगर जानवर को सड़क पर छोड़ा, तो FIR, DM के निर्देश
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments