नई दिल्ली- क्रिकेट सिर्फ लड़कों का खेल नहीं है। खासकर हमारे उत्तराखंड की लड़कियां ये साबित कर रही हैं। प्रदेश की एक और बेटी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चमकी है। 2017 में एकता बिष्ट के बाद अब 2022 विश्व कप में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है। स्नेह ने अर्धशतकीय पारी खेली है। साथ ही पाकिस्तान के 2 विकेट गिरा कर जीत को भारत के करीब लाकर खड़ा किया
बता दें कि न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 244 रन बनाए हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब 112 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। तभी उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा बल्लेबाजी करने आई और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
स्नेह राणा के सामने कप्तान मिताली राज भी आउट हो गई। इसके बाद स्नेह राणा की साझेदारी पूजा वस्त्रकर के साथ हुई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। स्नेह राणा ने 48 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली है। इस दौरान स्नेह के बल्ले से 4 चौके भी निकले।
यह स्नेह राणा की पारी ही थी जिसने भारतीय टीम को 244 रन तक पहुंचाया। वरना एक वक्त पर 150 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था। स्नेह के अलावा पूजा वस्त्रकर ने 67 और स्मृति मांधना ने 52 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड की एक और बेटी ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कारनामा किया था। दरअसल, साल 2017 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से मात दी थी।
इस मुकाबले में उत्तराखंड की एकता बिष्ट ने 18 रन देकर पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था। वाकई उत्तराखंड की बेटियां लगातार भारत का नाम रोशन कर रही हैं। भारतीय टीम स्नेह राणा की इस पारी से पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला जीत चुकी है।107 रन से पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में पहला मैच जीत चुकी है भारत ने 43 ओवर में 137 रन पर पाकिस्तानी टीम को ढेर कर दिया भारत की तरफ से स्नेहा शर्मा ने दो और गायकवाड ने चार और झूलन गोस्वामी ने दो विकेट लिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



लालकुआं : स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ‘टर्फ बिंदुखत्ता स्टारलाइट एरीना’ का 30 नवंबर को होगा उद्घाटन
देहरादून :(बड़ी खबर) CM ने विजिलेंस जांच के दिए निर्देश
उत्तराखंड: पुलिस में तैनात आधा दर्जन से अधिक पुलिस क्षेत्राधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड: स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक सहायक प्रोफेसर को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: मीडिया से बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दिए निर्देश
उत्तराखंड: राज्य में गैराज संचालित कर रहे मैकेनिक पर परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा
उत्तराखंड: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मसूरी, सीएम ने किया स्वागत
उत्तराखंड: 1 दिसंबर को इस शिविर मे एक दिन में सभी सरकारी समस्याओं का होगा समाधान!
उत्तराखंड: प्रतिबंधित मांस मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत
उत्तराखंड(दुखद ख़बर): यहाँ भूस्खलन से मकान गिरने से मलबे में दबकर 22 वर्षीय युवक की मौत !
