आज से भारतीय नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो चुका है इस नवरात्रि में आप अपने घर में कैसे करें मां दुर्गा के सभी नौ रूपों का आह्वान आइए जानते हैं.
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक घट स्थापन के लिए प्रात काल का समय विशेष शुभ माना जाता है जो लोग सुबह 5:58 से 9:00 बजे तक कलश स्थापना न कर सकें वह अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:36 से 12:25 तक कलश स्थापना कर सकते हैं यही नहीं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 25 मार्च को दिन में 3:51 तक रहेगी इस समय तक कलश स्थापना कर लेनी चाहिए.

25 मार्च, प्रतिपदा- बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना- शैलपुत्री
26 मार्च, द्वितीया- नवरात्रि 2 दिन तृतीय- ब्रह्मचारिणी पूजा
27 मार्च, तृतीया- नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा
28 मार्च, चतुर्थी- नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा
29 मार्च, पंचमी- नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा
30 मार्च, षष्ठी- नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा
31 मार्च, सप्तमी- नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा
1 अप्रैल, अष्टमी- नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन
2 अप्रैल, नवमी- नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण
घर में रहकर आप मां दुर्गा की सभी नौ रूपों का मंत्र जाप कर विश्व में आई इस विपत्ति काल की घड़ी में मां दुर्गा के सभी नौ रूपों का आह्वान कर विश्व को इस मुसीबत से निकालने प्रार्थना करें

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें