Uttrakhand : चारधाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण शुरू, आधार किया गया अनिवार्य

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण शुरू,आधार किया गया अनिवार्य।

उत्तराखंड-चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस बार सरकार ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान भी शुरू कर रही है।

चारधाम यात्रा के लिए आज से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण करते समय आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी किया गया है।

यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ही ऑनलाइन होंगे, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इस व्यवस्था से बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) CITY मजिस्ट्रेट ने की अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई

हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक पंजीकरण केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे।

यहां करें पंजीकरण⤵️

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यात्रा से 40 दिन पहले शुरू की है।

पढ़ें जरूरी जानकारी⤵️

यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है।

रजिस्ट्रेशन में सही मोबाइल नम्बर दर्ज करें।

धामों पर दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।

अपने साथ पर्याप्त ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि अवश्य रखें।

पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सटीक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करें।

वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) खाना बनाने किचन में गई किशोरी को सांप ने डसा

यदि आप कोई दवा लेते हैं तो प्रचुर मात्रा में स्टॉक साथ रखें।

यात्रा मार्ग पर विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, जिससे जलवायु अनुकूल हो सके।

यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो यात्रा ना करें।

हेलीकॉप्टर यात्रा हेतु टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक करें।

हेलीकॉप्टर टिकट प्रदान करने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें।

धामों पर दर्शन कराने का दावा करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें।

यात्रा मार्गों पर गंदगी न फैलाकर उन्हें स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें।

कृपया वाहनों की गति नियंत्रित रखें एवं वाहनों को उचित स्थलों पर ही पार्क करें।

पोर्टल से होगी स्वास्थ्य निगरानी, हेलिकॉप्टर व बोट एंबुलेंस होंगी तैनात।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) शहर तो छोड़िए, ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल किल्लत

चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए इस बार प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में कई सुधार करने जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिलेगा। आपातकालीन सेवा के लिए 154 एंबुलेंस, हेलिकॉप्टर व बोट एंबुलेंस की तैनात की जाएगी। ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल से स्वास्थ्य निगरानी की जाएगी। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि केदारनाथ में 17 बेड और बदरीनाथ में 45 बेड का अस्पताल संचालित किया जाएगा। जो तीर्थ यात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments