हल्द्वानी :(बड़ी खबर) विधायक सुमित बोले चौकी के सामने से आखिर कैसे पुल के नट बोल्ट चोरी हो गए..

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : विधायक सुमित हृदयेश ने किया कलसिया पुल का निरीक्षण, शीघ्र मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निरीक्षण कर उसकी खस्ता हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पुल से 17 नट-बोल्ट चोरी हो चुके हैं, जो न केवल गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन की असफलता को भी उजागर करता है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थित है, इसके बावजूद इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) SDM के नेतृत्व में आज यहां चला बुलडोजर

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “पुल के बंद होने से स्थानीय जनता, व्यापारी वर्ग, पहाड़ों की ओर जाने वाले पर्यटकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग बाधित होने से यातायात प्रभावित हो गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।”

निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर पुल की शीघ्र मरम्मत की मांग की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि मरम्मत में अधिक समय लगता है, तो वैकल्पिक मार्ग अथवा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जेईई मेन्स 2025: डीपीएस हल्द्वानी ने फिर लहराया परचम!

विधायक ने काठगोदाम पुलिस थाने के अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता की और पुल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की व्यवस्था उनकी विधायक निधि से की जाएगी, ताकि पुल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पुल के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।उन्होंने यह भी बताया कि यह पुल पिछले तीन वर्षों से केवल अस्थायी रूप में बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) शहर तो छोड़िए, ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल किल्लत

विधायक सुमित हृदयेश ने जनता को भरोसा दिलाया कि वह इस विषय को उच्च स्तर पर उठाएंगे और पुल की शीघ्र मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, गिरीश चंद्र पांडेय, सोनू शाह, मनीष गोनी, पंकज बिष्ट, प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments