चौखुटिया-घर-घर पहुंचे राजाबाबू, द्वाराहाट का विकास उनका पहला लक्ष्य

खबर शेयर करें -

चौखुटिया-विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। अभी तक दावेदारों ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। ऐसे में पिछली बार द्वाराहाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके राजेन्द्र सिंह बिष्ट कनौणिया उर्फ राजा बाबू ने घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने वाले राजा बाबू इस बार सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे है। हमेशा गरीबों की मदद को आगे आने वाले राजा बाबू एक बार फिर चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी में जुट गये है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर - (बड़ी खबर) हो गई नामांकन पत्रों की स्कूटनी, इतने पाए गए वैध

राजा बाबू का कहना है कि राज्य गठन के बाद चौखुटियां मासी विकास से कोसों दूर है। हर बार यहां की जनता छली जाती है। इस बार जनता ने भी मन बना लिया है कि वह चुनावी वादों में नहीं काम पर विश्वास करेंगी। ऐसे में स्थानीय लोग भी चाहते है कि हमें छोटे-मोटे कामों के लिए चौखुटियां से द्वाराहाट जाना पड़ता है। वहां जाकर भी कई बार निराश घर लौटना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय जनता स्थानीय विधायक चाहती है। भाजपा-कांग्रेस से जनता
को पूरा विश्वास उठ चुका है।ऐसे मेें स्थानीय जनता ने इस बार राजा बाबू को सपोर्ट करने का मन बनाया है।

राजा बाबू कहते है कि द्वाराहाट विधानसभा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी। लंबे समय से चौखुटियां-मासी के कई गांव बिजली, पेयजल, सडक़ और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उनका लक्ष्य हर घर में बिजली और पेयजल पहुंचाना है। मरीजों को इलाज के लिए रानीखेत या फिर हल्द्वानी जाना पड़ता है ऐसे में चौखुटियां में ही उन्हें बेहतर उपचार मिल सकें वह अपना पूरा प्रयास करेंगे। राजा बाबू ने कहा कि जल्द कई और गांव में जनसपंर्क करेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments