नैनीताल-(अभी – अभी)शेवरले क्रूज कार यहां में चलते-चलते लगी आग

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां एक कार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही थी। जिसमें आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई जिसमें 4 लोग सवार थे । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आज बुझाया फिलहाल कार सवार दो पुरुष 2 महिला आग लगते ही कार से बाहर निकल गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आदि कैलाश, ॐ पर्वत आने वाले इस वर्ष रिकार्ड तीर्थ यात्री, सीमांत तीर्थाटन में जबरदस्त उछाल

जानकारी के मुताबिक शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी जिसमें अचानक चलते चलते आग लग गई।। DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) कार हल्द्वानी से भवाली जा रहे थी में आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया । कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें