नैनीताल- जिले में अभी भी 27 हजार से अधिक लोग क्वॉरेंटाइन, हल्द्वानी के होटलों में भी ऐसे रह रहे लोग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को नियमानुसार संस्थागत कोरेन्टीन किया जाए। संक्रमण को रोकने के लिए संस्थागत एवं होम कोरेन्टीन किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले निगरानी के लिए जिले मे वीआरटी व सीआरटी टीमे निंरतर कार्य कर रही है। बाहर से आने वाले लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों तथा विद्यालयों मे रखा जा रहा है इसके साथ ही शहर में आने वाले लोगों को उनकी सुविधा अनुसार सरकारी भवनों तथा प्रशासन द्वारा अधिगृहित होटलों मे रखा जा रहा है। संस्थागत कोरेन्टीन सेन्टरांे तथा होटलों के स्वामियोें को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन सेनिटाइजेशन का कार्य करें तथा सामजिक दूरी तथा मास्क के मानको का भी अनुपालन करायेें। इन संस्थानों का सभी स्टाफ भी नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित करे। उन्होेने बताया कि जनपद में कुल 27875 लोगों को कोरेन्टाइन किया गया है, 13353 लोगोें को ग्रामीण क्षेत्र में तथा 14522 लोगों को शहरीय क्षेत्र में कोरेन्टीन किया गया है। कोेरेन्टीन किये गये लोगो का थर्मल स्केैनिंग तथा सैम्पलिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग के टीमों द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सालो से सुगम में जमे शिक्षकों को अब जाना होगा दुर्गम

हल्द्वानी- STH में कोरोना को 11 गंभीर मरीजों ने दी मात, अब तक 234 हुए ठीक, 130 उपचाराधीन


जानकारी देते हुये जोनल मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अरविन्द कटारिया ने बताया कि महानगर होटलों मे लगभग 450 लोगों को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। उन्होने बताया कि बागजाला मे 56, होटल बसंत में 12,होटल हनीफ मे 23, होटल ओेके मे 16, आम्रपाली इंस्टीटूट में 49,होटल जगदीश में 37, होटल आम्रपाली मे 31,होटल क्लार्क इन मंे 14, होटल अमोर में 25,होटल श्रीराम गैस्ट हाउस में 13, होटल सुन्दरम में 33, होटल क्रिस्टल ग्रान्ड में 19, होटल लावन्या में 01, होटल सौरभ में 15, होटल क्रेजी में 11 प्रवासियोें को रखा गया है। इन सभी होटलों मे रखे गये प्रवासियो को नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पलिग का कार्य किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - (बड़ी खबर) टूरिस्ट सीजन को लेकर DM की बैठक, दिए अहम नर्देश

देहरादून- प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3161,

प्रशासन के निर्देशो के क्रम में स्थानीय होटल सुन्दरम मे सोमवार को सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जानकारी देते हुये होटल के प्रबन्धक नितीश पटनायक ने बताया कि होटल के सभी कमरों व अन्य स्थानों में प्रतिदिन व्यापक तौर पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिन कमरों में प्रवासी लोग रह रहे है उसमे सेनिटाइजेशन एवं साफ सफाई व्यवस्था नियमित तौर पर की जा रही है। होटल मे आने वालेे लोगो ंको सेनिटाइज किया जा रहा है सभी कर्मचारी एवं ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अधिकारी मास्क तथा सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन कर रहे है। श्री पटनायक ने कहा कि कोविड 19 के नियंत्रण के लिए हम सभी जिला प्रशासन को पूरी तरह सहयोग करने के सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - DM के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चैक किए शहर में लगे फायर हाइड्रेंट, यहां नही चला

उत्तराखंड- यहां विधायक बैठे धरने पर, सीएम कार्यालय में भी धरना देने की चेतावनी, जानिए पूरा मामला

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments