उत्तराखंड: होटल में छात्रों की नाइट लाइफ पर पुलिस की रेड,नशे की हालत में मिले 50 से ज्यादा छात्र

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

रेव पार्टी: होटल में छात्रों की नाइट लाइफ पर पुलिस की रेड,नशे की हालत में मिले 50 से ज्यादा छात्र।

रुड़की (हरिद्वार)-रुड़की शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के एक प्रसिद्ध होटल में रेव पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नशे की हालत में पाए गए। होटल में शराब परोसी जा रही थी, लेकिन इसके लिए आवश्यक लाइसेंस मौजूद नहीं था।

हरिद्वार जिले के रूड़की में सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा को शिकायत मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में हर शाम रेव पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। सूचना की पुष्टि होते ही एएसपी कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार रात होटल में छापा मारा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बधाई) पहाड़ की कीर्ति ने हासिल किया 22वां स्थान

छापेमारी के दौरान होटल में अफरातफरी मच गई। पुलिस को वहां बड़ी संख्या में युवा शराब पीते हुए मिले, जिनमें कई एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान से संबंधित छात्र-छात्राएं थे। मौके पर होटल स्टाफ से जब शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वह नहीं दिखाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां छात्रा ने फेल होने पर उठाया ये कदम

एएसपी कुश मिश्रा ने होटल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बिना लाइसेंस शराब परोसना गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, पुलिस को कुछ अन्य होटलों में भी इसी तरह की गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं, जिन पर शीघ्र ही छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बधाई) एकता ने दसवीं में प्रदेश में पाई 24 वीं रैंक

सूत्रों के अनुसार, रुड़की में कई होटलों में बिना किसी वैधानिक अनुमति के नियमित रूप से रेव पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराया जाता है। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments