- हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला EPIC अवार्ड, शहर का मान बढ़ाया
हल्द्वानी के युवा उद्यमी और समाजसेवी कृतेश बिष्ट ने इंग्लैंड में प्रतिष्ठित EPIC अवार्ड जीतकर शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें “Inclusion Champion” के रूप में यह सम्मान समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया।
कृतेश ने अपनी संस्था InStudents के माध्यम से वंचित और ग्रामीण छात्रों के लिए शिक्षा और कौशल विकास के कई प्रभावशाली प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। उनकी पहल SkillPort और Equal Opportunities Project हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान कर रही है।
अपने भाषण में कृतेश ने कहा, “यह अवार्ड मेरे साथ उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। समावेशन सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारी जिम्मेदारी है।”
हल्द्वानी के इस होनहार युवा की सफलता ने साबित किया कि छोटे शहरों से निकले युवा भी वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। कृतेश ने अपनी सफलता को अपने शहर और देश को समर्पित करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें