उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देते ही पहाड़ी इलाकों में बरसात में तबाही भी मचाना शुरू कर दिया है पिथौरागढ़ से आ रही खबरों के अनुसार यहां गोरी नदी ने अपना रौद्र रूप धारण किया है। बताया जा रहा है कि मुनस्यारी के पंचायत बसंतपुर से कुछ दूरी के आगे बन रहा मोटर पुल भी टूट कर धराशाई हुआ है इसके अलावा पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी भी अत्याधिक बरसात के कारण नदी में बह गई है वहीं दूसरी तरफ जिले में कई सड़कें बंद होने और भूस्खलन की खबरें सामने आई।
उधर गढ़वाल में कर्णप्रयाग सहित आसपास के इलाकों में सुबह से हो रही भारी बरसात के चलते कई मोटर मार्ग में मलवा आने से चलते मोटर मार्ग बंद हैं। अलकनंदा और पिंडर नदी भी अब उफान पर आने लगी है कर्णप्रयाग रानीखेत नेशनल हाईवे सिरौली भटौली के पास सिमली पुल पर मलबा आने से बंद हो गया है जबकि कर्णप्रयाग सिमली मोटर मार्ग पर सुभाष नगर के पास बारिश से सड़क का एक पुस्तक टूट गया है जिससे पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “उत्तराखंड- मानसून की पहली बरसात ही बनकर आई मुसीबत, पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन, उफान पर नदी”
Comments are closed.
Apni khber lagny ky liye Kya krna hoga sir
sand news in our mail id