- डीएवी स्कूल हल्द्वानी में अंतरविद्यालयी क्लस्टर स्तरीय खेल सम्पन्न हुए
हल्द्वानी: डीएवी कालेज प्रबंधन समिति नई दिल्ली के तत्वावधान में में प्रतिवर्ष क्लस्टर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं का आयोजन किया जाता है। दिनांक 14 अगस्त 2024 को डीएवी हल्द्वानी में एक दिवसीय क्लस्टर खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी तथा मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी जोशी प्रधानाचार्य दर्पण स्कूल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इन प्रतियोगिताओं में डीएवी काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर और हल्द्वानी के स्कूलों के 220 विद्याथिर्यों ने खो-खो, बेडमिंटन, ताइक्वांडो, हाकी,बालीबाल, कबड्डी, फुटबॉल में अगल अलग वर्गों में खिलाड़ियों ने दम दिखाया ।
आज श्री मनोज वर्मा,श्री मोहन सिंह कोरंगा तथा श्री मनमोहन बसेरा रैफरी थे। खो-खो और फुटबॉल में टीम हल्द्वानी, वालीबाल टीम काशीपुर तथा कबड्डी में टीम बाजपुर ने अपना अपना मैच जीतकर जोनल में स्थान बनाया है। कार्यक्रम के समापन में विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रधानाचार्य सभी विद्यार्थियों को उनके विशिष्ट खेल प्रदर्शन और खेल भावना को को प्रदर्शित करने के लिए शुभकामनाएं दी। सभी खेल प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रक्षिक्षक दया किशन भट्ट और रीतिका जोशी का विशेष योगदान रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें