हल्द्वानी : के.वी.एम. पब्लिक स्कूल लामाचौड़ में आज से भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई के निर्देशानुसार भारतीय भाषाओं में छात्रों की रुचि बढ़ाने व भाषा संवर्धन की दिशा में अग्रसर होने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय में आज प्रथम दिवस में पंजाबी भाषा सीखने की दिशा में पहला प्रयास वर्णमाला व अंक ज्ञान के द्वारा किया गया।



साथ ही छात्रों को पंजाबी भाषा में अभिवादन व सामान्य बातचीत तथा नृत्य, गीत द्वारा भी भाषा सीखने की दिशा में अग्रसर किया गया। नई भाषा सीखने के लिए छात्र भी उत्साहित दिख रहे हैं। गुरुमुखी लिपि में पंजाबी भाषा का ज्ञान उसका हिंदी उच्चारण बताया गया।



सामान्य बातचीत में पंजाबी भाषा बोलने और समझने के कौशल को विकसित करने का प्रयास इस कैंप में किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सी. के. अमोला ने इस कैंप की रूपरेखा तय करते हुए प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम निश्चित किए हैं। इन कार्यक्रमों को सभी अध्यापक_ अध्यापिकाओं के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।









अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें