हल्द्वानी: रानीबाग में जनसांख्यिकीय असंतुलन के विरुद्ध 25 मई को शांतिपूर्ण जनसभा का आयोजन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

  • रानीबाग, हल्द्वानी: रानीबाग में जनसांख्यिकीय असंतुलन के विरुद्ध 25 मई को शांतिपूर्ण जनसभा का आयोजन

रानीबाग की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संरचना में हो रहे तेज़ बदलावों को लेकर जय जिया माता संघर्ष समिति, रानीबाग द्वारा 25 मई 2025 (रविवार) को सायं 4:00 बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसभा स्थानीय नागरिकों की जागरूकता और क्षेत्रीय पहचान की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इस तारीख से शिक्षकों का आंदोलन का ऐलान

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के अनुसार, रानीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ वर्षों में जनसंख्या संरचना में असंतुलन देखा गया है, जिससे स्थानीय परंपराएं, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही हैं। समिति का कहना है कि यह स्थिति केवल जनसंख्या वृद्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय पहचान और पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा बन चुकी है।

जनसभा का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और शासन को यह स्पष्ट संदेश देना है कि रानीबाग की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। संघर्ष समिति ने सभी जागरूक नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण जनसभा में भाग लें और रानीबाग की विरासत की रक्षा के लिए एकजुट होकर स्वर उठाएं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : ऋषिकेश रोड कौड़ियाला के पास सड़क पर पलटी 30 सवारियों से भरी बस

यह जनसभा पूरी तरह शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और कानून व्यवस्था के दायरे में आयोजित की जाएगी। समिति ने प्रशासन से सहयोग की भी अपेक्षा व्यक्त की है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें