dhiraj garbyal

उत्तराखंड- पौड़ी में कंडोलिया पार्क के बाद नैनीताल के हॉर्टी टूरिज्म से चर्चा में आए IAS धिराज सिंह

Ad
खबर शेयर करें -


 • साकार होता हॉर्टी-टूरिज्म का सपना।

 नैनीताल– उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी धीराज सिंह अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं पौड़ी के जिलाधिकारी रहते हुए वहां कंडोलिया पार्क को विकसित करने के बाद चर्चा में आए आईएएस धीराज सिंह एक बार फिर इसी तरह का अभिनव प्रयोग से चर्चा में है। इस बार उन्होंने नैनीताल के जिलाधिकारी रहते हुए पारंपरिक शैली से न सिर्फ नैनीताल बाजार का सौंदर्यीकरण कराया है बल्कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अभिनव प्रयासों से रामगढ़ हॉर्टी-टूरिज्म का सपना साकार कर रहा है।

जिला योजना से हॉर्टी टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए राज्य का यह पहला प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला योजना से प्रथम चरण में राजकीय उद्यान रामगढ की 08 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ कर मदर ऐपल ऑर्चर्ड व क्लोनल रूट स्टॉक नर्सरी का विकास किया गया। इसके अंतर्गत 2100 उच्च घनत्व सेब के मातृ वृक्ष लगाए गए है जिनसे उत्पादन भी होने लग गया है तथा रोपित की गई क्लोनल रुट स्टॉक नर्सरी के 6240 सेब के पौधों से कृषकों हेतु उच्च घनत्व के सेब के पौधे बनाए गए है। उद्यान में रोप गए मातृ वृक्ष में उच्च कोटि की प्रजातियां है जिसमें रेड़ डिलिशियज़, ग्रैनी स्मिथ एवं गाला शिंजिको रेड प्रजातियों पर फोकस किया गया है। इसी प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण में कॉटेज, कैफे व काश्तकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाए जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि, बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी
पौड़ी के कंडेलिया पार्क की तस्वीर


 • जिलाधिकारी ने बताया कि जिला योजना से रामगढ़ में हॉर्टी टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए कार्य किया जा रहा है। रामगढ़ का सरकारी ऑर्चर्ड पूरे राज्य में ही नहीं अपितु अन्य राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बनेगा। रामगढ़ की रूट स्टॉक नर्सरी से काश्तकारों को कम लागत में उच्च घनत्व के पौध भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जनपद के अन्य राजकीय उद्यान में भी यह मॉडल लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हॉर्टी टूरिज्म प्रोजेक्ट में उद्यान विभाग द्वारा पूरी तन्मयता से कार्य किया गया जिसका परिणाम है कि आज रामगढ़ राज्य का पहला हॉर्टी टूरिज्म का केंद्र है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(Weather Alert) अगले कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम, 4 अप्रैल तक अपडेट
रामगढ़ में सेब के बागान


 • इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य।
नवीनतम प्रजातियों के समवेश, क्लोनल रूट स्टॉक आधारित ऐपल फार्मिंग को बढ़ावा देना, हॉर्टी टूरिज्म को बढ़ावा देना, दूसरे ही वर्ष से प्रति पेड़ से 03 से 05 किलो उत्पादन प्राप्त होता है। इसके साथ ही उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाना है।
 • उच्च घनत्व पौधों का आकार छोटा होने के कारण पौधों की कटाई, छंटाई, तुड़ाई के साथ साथ-साथ स्प्रे आदि करना भी आसान हो जाता है जिससे कि फल उत्पादन का खर्चा घट जाता हैं। पौधों का आकार छोटे होने के कारण सूर्य की किरणें पौधें की गहराई तक जाती हैं जिससे की अधिकतम प्रकाश संश्लेषण होता है जोकि फलों की गुणवता को बढ़ाता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) 1 अप्रैल से इन चीजों में होगा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
जिलाधिकारी धीराज सिंह की नायाब पहल

खबर शेयर करें -
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

[wp-post-author]

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments