- देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए शुरू होगी हेली सेवा
देहरादून: उत्तराखंड में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसी महीने के अंत तक देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इन सेवाओं को शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद इन तीनों स्थानों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। यूकाडा ने बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए निजी हेली कंपनियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जल्द ही इन मार्गों के लिए किराया भी तय किया जाएगा।
बागेश्वर और नैनीताल में हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है। देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस और नैनीताल के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी का चयन किया गया है। इन सेवाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आपदा के समय बचाव और राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी।
मुख्य बिंदु:
- उत्तराखंड में देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा
- यूकाडा ने निजी हेली कंपनियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं
- बागेश्वर और नैनीताल में हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है
- इन सेवाओं से पर्यटन और आपदा प्रबंधन को मिलेगा बढ़ावा
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें