- हल्द्वानी : SDM तुषार सैनी ने दिया संवेदनशील अधिकारी होने का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायलों को सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
हल्द्वानी : लोकसेवा के साथ ही एक जिम्मेदार, सामाजिक और संवेदनशील अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो तत्काल दूसरों की मदद को आगे आते हैं। आज ऐसी ही संवेदनशीलता उप जिला अधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने दिखाई, आज सुबह तकरीबन 11:15 बजे जब वह हल्द्वानी से लालकुआं तहसील आ रहे थे तो उन्होंने अचानक बेरी पड़ाव के पास देखा की कोई दुर्घटना हुई है, उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई और दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने अपने संवेदनशील अधिकारी होने का परिचय देते हुए तत्काल उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया, उनका सामान भी गाड़ी में रखा और राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत यादव को साथ भेज कर उन्हें हल्दुचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी में भर्ती करवाया और घायल महिलाओं के परिजनों को भी सूचना दी। उपजिला अधिकारी तुषार सैनी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी एक संवेदनशील अधिकारी होने की प्रशंसा कर रहे हैं।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें