हल्द्वानी : SDM तुषार सैनी ने मोतीनगर निर्माणाधीन स्कूल भवन का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
हल्द्वानी: यूपी जिला अधिकारी तुषार सैनी ने इंटर कॉलेज मोतीनगर लालकुआं का निरीक्षण किया । इंटर कॉलेज में NH के ठेकेदार द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष , लैब तथा स्टाफ कक्षा का निर्माण किया जा रहा है जो मई में शुरू हुआ था किंतु कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है। विद्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य गतिमान होने के कारण कक्षाएं बाहर चलानी पड़ रही है जिससे अत्यंत असुविधा हो रही है। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने ठेकेदार को कार्य में प्रगति लाने हेतु आदेशित किया गया। तथा दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया है।
SDM द्वारा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से भी वार्ता की गई जो के बाहर फील्ड में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों द्वारा बताया गया कि स्कूल में अध्यापक उनकी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं किंतु कक्षाएं बाहर चलने से असुविधा हो रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें