- हल्द्वानी : SDM रेखा कोहली ने भारी बारिश के चलते इन इलाकों का किया निरीक्षण
हल्द्वानी: जिलाधिकारी के निर्देश पर चोरगलिया सितारगंज मार्ग में स्थित सुखी नदी के निर्मित पुल के नदी द्वारा कटाव को रोकने के लिए आज उप जिलाधिकारी हल्द्वानी रेखा कोहली की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण के उपरांत नदी के डायवर्सन का कार्य शुरू किया गया।
इसके अलावा उप जिला अधिकारी रेखा कोहली ने विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश वह जल भराव के चलते सुखी नदी, सूर्या नाला और शेर नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में हल्की बरसात के चलते नदी नालो की स्थिति सामान्य रही। उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए की भारी बारिश या नदी में पानी बढ़ते ही दोनों तरफ से आवागमन रोक कर लोगों को सुरक्षित किया जाना आवश्यक है। पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें