हल्द्वानी :(SCHOOL NEWS) शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में आयोजित होगी इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में आयोजित होगी इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • शहर के 26 प्रतिष्ठित स्कूलों के खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में 17 व 18 दिसम्बर 2024 को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले बालकों के लिए इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शहर के 26 प्रमुख और प्रतिष्ठित स्कूलों के खिलाड़ी अपनी बैडमिंटन क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी, और इस आयोजन में सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि बच्चों में टीम भावना, अच्छी प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट, शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कूल के प्रबंधक, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों और विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ी और उनके कोच कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और आयोजन को सफल बनाने के लिए पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। विद्यालय के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट (एडवोकेट) ने सभी खिलाड़ियों, स्कूलों और उनके प्रशिक्षकों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां ठेका कर्मचारी होंगे विनियमित
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments