लोकगायक इंदर

हल्द्वानी- ‘मडुवा रवाटा’ पर होगा इस सुपरस्टार का फोकस, कल रिलीज होने जा रहा लोकगायक इंदर का गीत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- एक बार फिर उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक इंदर आर्या लोगों में बीच धमाल मचाने आ रहे है। इससे पहले उनका तेरो लहंगा 3 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अब तेरो लहँगा फेम उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक इंदर आर्या मडुवा रवाटा गीत लेकर आ रहे है। ये गीत पहाड़ी जीवन शैली को दर्शाता है। यह गीत 18 सितम्बर को एमएसजी.एंटरटेनमेंट यूटयूब चैनल से रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में संगीत चंदन ने दिया है जबकि गाने की रिकॉर्डिंग पीके स्टूडियो हल्द्वानी में हुई है। इस गाने को मदन गौनिया ने लिखा है।इस से पहले भी गोनिया नाम अमर रौलो, हिट दे साई म्यार दगड़ जैसे सुपरहिट गीत लिख चुके है। अब वह मडुवा रवाटा गीत लेकर आये है। इस गीत पहाड़ के भैसी ग्वालाओ के जीवन शैली को बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया गया है।
बता दे कि लोकगायक इंदर आर्या का मेरो लहँगा- 2 गाना साल 2019 में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था।फिर हाल ही में रिलीज गीत लहँगा- 3 को भी दर्शको ने खूब प्यार दिया। अब इंदर आर्या मडुवा रवाटा गीत में अपने सुरों से धूम मचाने को तैयार है।

हल्द्वानी-लोकगायक इंदर आर्या ने फिर किया कमाल, लहंगा-3 से मचाया धमाल


मदन गौनिया ने बताया कि एमएसजी.एंटरटेनमेंट चैनल पिछले दो सालों से उत्तराखंड लोक कला, संस्कृति के लिये काम कर रहा है।उत्तराखंड की विलुप्त हो रही विधाओ,जैसे झोड़ा,चाँचरी, न्योली, भगनौल,हुड़की बोल को आजकल के युवाओं तक पहुचाने और उनको जिंदा रखने का काम कर रहा है। भविष्य में पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र के कलाकारों को भी इस चैनल के माध्यम से मंच देने का काम किया जाएगा।

उत्तराखंड- लोकगायक डॉ राकेश रयाल और मीना राणा का ‘बसी जौला गैरसैंण’ डीजे गीत हुआ लांच

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments