- हल्द्वानी के अमोघ बने ग़ाज़ियाबाद में अबेकस के नेशनल चैंपियन
हल्द्वानी – कोग्नीटो अबेकस ने २१ अप्रैल को ग़ाज़ियाबाद के आईएमएस कॉलेज मैं 3rd नेशनल एबेकस चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमे देश भर से 750+ बच्चों ने हिस्सा लिया। हल्द्वानी के होनहार छात्र अमोघ जोशी ने 7 mins में 200 questions सोल्व करके नेशनल चैंपियनशिप अपने नाम की। अमोघ जोशी पूरे भारत में no 1 रहे । अमोघ को 5100 rs का कैश प्राइज भी मिला ।
इसके अलावा प्रांकित नेगी, गर्वित जोशी, लाभाँश बेलवाल और दिव्याँशी अधिकारी भी अपने अपने लेवल में प्रथम पुरस्कार विजेता रहे । इन सभी को 2100 का कैश प्राइज मिला। कोग्नीटो हल्द्वानी के डायरेक्टर मयंक गर्ग ने बताया कि इन सभी बच्चों ने 200 मैथ्स के क्वेशंस केवल 8 मिनट्स मैं सोल्व किए । उन्होंने ये भी बताया कि इस बार हल्द्वानी का परफॉरमेंस भारत में सबसे अच्छा रहा ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें