हल्द्वानी : प्रेमिका फरार और प्रेमी की ऐसे मिली लाश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: प्रेमिका के साथ मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहे प्रेमी की लाश फंदे से लटकी मिली। उसकी प्रेमिका फरार हो चुकी थी। वह जाने से पहले अपने सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। वह अपने साथ प्रेमी का मोबाइल भी ले गई है। मृतक के परिजनों ने शरीर पर मिले निशान के आधार पर प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, मुखानी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

आरके नगर जवाहरनगर कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम श्रीवास्तव (31 वर्ष) मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार हिम्मतपुर तल्ला में भास्कर रैक्वाल के मकान में किराए पर रह रहा था। उसके साथ एक युवती भी रहती थी, जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है। रविवार को देर तक जब शिवम कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक उसे देखने पहुंचा। पाया कि शिवम का शव फंदे से लटक रहा था।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, जब शिवम ऑफिस नहीं पहुंचा तो उसके साथियों ने मकान मालिक को फोन किया। जिसके बाद साथियों ने ही मौत की सूचना शिवम के भाई सलिल श्रीवास्तव को दी। सलिल ने मकान मालिक को फोन किया तब पुलिस घटना स्थल पर थी।
वीडियो कॉल पर सलिल ने शव की शिनाख्त की। सोमवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचे और रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया। सलिल के मुताबिक भाई के साथ रहने वाली युवती कौन थी, इसके बारे में वह कुछ नहीं जानता। युवती ने अपने कपड़े व अन्य सामान जलाकर राख कर दिया और जाने से पहले शिवम का मोबाइल भी गई है, जो स्विच ऑफ है। शिवम के कंधे पर लाल निशान भी मिले हैं। परिजनों ने शिवम की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है।

छूट गई थी नौकरी, भाई ने बुलाया था कानपुर
सलिल ने बताया कि शिवम करीब आठ महीने पहले एक शॉपिंग कंपनी में टीम लीडर के पद पर नियुक्त होकर हल्द्वानी आया था। दो महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। सलिल ने उसकी नई नौकरी के लिए दूसरी कंपनी में बात की थी। शनिवार को दोनों भाइयों की फोन पर बात हुई थी। तब शिवम ने कानपुर आने की बात कही थी और रविवार को वह फंदे पर लटका मिला। सोमवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो पता चला कि शिवम के साथ एक युवती भी रह रही थी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) बीच बाजार में सांडो ने कर दिया तमाशा, घुस गए दुकान में VIDEO
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments