हल्द्वानी- गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में इस बार इस तरह होंगे यज्ञोपवीत और मुंडन संस्कार, बनाई गई गाइडलाइन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- मकर संक्रांति के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ के व्यवस्थापक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मांगलिक कार्यक्रम अलग-अलग पारियों में होंगे, कोविड-19 के मद्देनजर गायत्री शक्तिपीठ के अलावा गायत्री कुंज में भी आए कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : जिला अध्यक्ष के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को बताई अपनी राय

मकर संक्रांति के दिन प्रथम पारी में सुबह 6:30 बजे से यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार कार्यक्रम होंगे इसके अलावा दूसरी पारी में 11:30 बजे से संस्कार शुरू किया जाएगा। जबकि गायत्री कुंज परिसर में प्रथम पारी में 7:15 से और दूसरी पारी में 12:30 से यह संस्कार शुरू होंगे इसके अलावा मुंडन संस्कार गायत्री शक्तिपीठ की यज्ञशाला में संपन्न कराए जाएंगे। कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर गायत्री शक्तिपीठ द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसके तहत रजिस्ट्रेशन किए गए व्यक्ति के साथ अधिकतम 3 लोग ही आ सकते हैं।

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर साबुन डेटोल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पूजा सामग्री बर्तन आसन आदि सामग्रियों के लिए जो साधन दिए जाते हैं वह साधन संस्कार कराने वाले लोगों को इस बार खुद लाने होंगे इसके अलावा संस्कार कराने के इच्छुक व्यक्ति किसी और को अपने घर से लाया हुआ प्रसाद वितरित नहीं करेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें