हल्द्वानी : हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर तांडव रैली निकाली। शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के साथ सैकड़ो लोगों ने उत्तराखंड के लोगों को उनके मूल हक सशक्त भू कानून और मूल निवास बनाए जाने को लेकर सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की। यूकेडी नेताओं का कहना है कि राज्य बने 25 साल हो गए लेकिन उत्तराखंड के लोग आज भी अपने मूल अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। पहाड़ों से पलायन हो गया है बाहरी लोगों ने उत्तराखंड के पहाड़ के पहाड़ खरीद लिए हैं ऐसे में देवभूमि की अस्मिता को भी खतरा है इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल आम लोगों की आवाज बनकर राज्य में सबसे सख्त भू कानून और उत्तराखंड के लोगों के लिए मूल निवास की मांग कर रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें