हल्द्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के महावीरगंज निवासी एक व्यापारी ने काठगोदाम गौला बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। व्यापारी का शव गुरुवार सुबह बैराज के गेट नंबर एक के पास मिला। मृतक की पहचान मदन अग्रवाल के रूप में हुई है, जिनका निवास महावीरगंज में और उनकी धार्मिक पुस्तकों की दुकान है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को वह गौला बैराज पहुंचे और बैराज से छलांग लगा दी। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
बुधवार को काफी प्रयासों के बावजूद शव नहीं मिल सका था। गुरुवार सुबह दोबारा सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसमें व्यापारी का शव बरामद हुआ। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उनके परिचितों ने बताया कि मदन अग्रवाल ने यह कदम क्यों उठाया। यह समझ से परे है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें