हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जमरानी बांध परियोजना आखरी पायदान पर, इस अंतिम स्वीकृति के बाद होगा निर्माण

खबर शेयर करें -
  • मरानी बांध परियोजना के निर्माण अब जादा दूर नहीं, मिली पी आ आई बी से स्वीकृति।

Haldwani News- (नितेश बिष्ट) नैनीताल के काठगोदाम में स्तिथ जमरानी बांध को पी ० एम ० के ० एस ० वाई ० के अन्तर्गत पी . आयी . बी द्वारा स्वीकृति मिल गई है । केन्द्रीय मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट जी द्वारा अथक प्रयासों के बाद इस बांध को स्वीकृति मिली है । यह बांध नैनीताल के काठगोदाम मै है 150.6 मीटर ऊंचाई का यह बांध गोला नदी पर बन रहा है। आपको बता दे की इस बांध के निर्माण से 1,50,0000 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और इसी के साथ ही हल्द्वानी सिटी मै भी इस परियोजना से वार्षिक 42 एमसीएम पयेजल उपलब्ध कराया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवांश का देशभर में तीसरा स्थान, शिरोमणि इंस्टीट्यूट की मेहनत लाई रंग

इस परियोजना से 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है । सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट जी के मुताबिक़ शभारत सरकार द्वारा रू 0 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पी ० एम ० के ० एस ० वाई 0 में 90 ( केन्द्रांश ) : 10 ( राज्यांश ) के अन्तर्गत प्रदान किया जाना प्रस्तावित है शेष धनराशि का वहन संयुक्त रूप उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एम ० ओ ० यू ० के अनुसार किया जायेगा । श्री भट्ट ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित 351.55 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करने हेतु वन भूमि स्टेज -11 अंतिम स्वीकृति पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा माह जनवरी , 2023 में प्रदान कर दी गयी है , जिससे के बांध निर्माण की राह और आसान होगी तथा प्राग फार्म की प्रस्तावित 300 एकड भूमि शीघ्र ही सिंचाई विभाग को हस्तांतरित किये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा ।

वहीं केंद्रीय मंत्री भट्ट ने जमरानी बांध परियोजना निर्माण की स्वीकृति को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का आभार जताया है उन्होने कहा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से जल्द जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति केबिनेट द्वारा भी मिल जायेगी , जिसके पश्चात् जल्द जमरानी बांध का निर्माण धरातल पर हो जाएगा ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments